आईआईए द्वारा पुलिसकर्मी कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

2020-06-16 7

पुलिस की भूमिका से आम जनमानस में उसकी छवि और बेहतर हुई है। पदाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी पुलिस को उनके किसी भी सहयोग की आवश्यकता होने पर आईआईए द्वारा सहयोग दिया जायेगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि लॉकडाउन के शुरू होने के बाद चुनौतिया बहुत अधिक थी, जिनमें सबसे मुख्य चुनौती कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार का रोका जाना, लॉकडाउन का प्रभावी अनुपालन कराया जाना तथा लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों की मदद किया जाना थी। जिसको लेकर जनपद पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता एवं दृढता के साथ कार्य किया और कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियत्रण रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परन्तु कोरोना संक्रमण का जनपद में प्रभाव समाप्त हो गया ऐसा लोगो को नही समझना चाहिये बल्कि आने वाले समय इस महामारी के संक्रमण के दृष्टि से और अधिक संवेदनशील है तथा कोरोना के विरुद्ध ये लड़ाई लंबी है। अतः जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी की जिम्मदारी बढ जाती है कि और अधिक सर्तकता वाइरस के संक्रमण से बचाव हेतू आवश्यक है चूँकि वर्तमान समय में अनलॉक 1 प्रभावी होने से सामान्य कामकाज बहाल हो रहा है अतः सभी को गम्भीरता के साथ आगे बढना है और सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जो गाइडलाइन्स जारी की जा रही है उनका पालन करना बहुत जरूरी है और पुलिस इनका अनुपालन कराने के लिये तैयार है। अतः ऐसे में पदाधिकारियों के माध्यम से उन्होने अपील की कि पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें, जिससे कि जनपद इस संक्रमण के प्रभाव से मुक्त रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आइआइए के पदाधिकारियो द्वारा पुलिस को सम्मानित किये जाने के लिये उनका आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद किया गया ।

Videos similaires