नहाने गए दो युवक गंगा नदी में समाये, तलाश जारी

2020-06-16 28

बिलग्राम थाना अन्तर्गत ग्राम परसोला के दो युवक गंगा स्नान करते समय नदी में डूबे। मौके पर भारी भीड़, पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों द्वारा तलाशी अभियान जारी। आज सुबह 9 बजे की घटना। परिजनों में मचा कोहराम। ग्राम परसोला कोतवाली बिलग्राम निवासी अंकित पुत्र नन्हे, अभय पुत्र दिलीप सिंह, गंगा मे स्नान करते समय डूब गये। स्थानीय गोताखोर तलाश मे लगे । मंगलवार सुबह पड़ोसी अंकित व अभय के साथ वह नहाने के लिए गंगा घाट गया था। स्नान करने के दौरान अचानक अंकित व अभय पानी में समाने लगे। चीख-पुकार पर पहुंचे गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत से तलाश जारी कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही शव को ढूंढने का प्रयास देर शाम तक जारी रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित का सोमवार को तिलक हुआ था। वही परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।