तेज बारिश से हाईटेशन लाइट के खंभे व कई पेड़ गिरे

2020-06-16 19

मंदसौर- नहाए फतेहगढ़ पुल पर आसपास के पेड़ गिर जाने से वह हाईटेंशन लाइट के खंभे व तार नीचे गिर जाने के कारण भारी स्थिति में जाम लग गया था। आसपास व किसानों व फतेहगढ़ की जनता के द्वारा तत्काल इस कार्य को करवाया गया व पेड़ हटाए गए जिससे रास्ता वर्तमान में चालू कर दिया गया है। इस काम में फतेहगढ़ के ठाकुर साहब हरि सिंह जी सतावत ने मौके पर रहकर तत्काल रास्ता चालू करवाया।