लद्दाख में चीन सीमा पर दशकों बाद दोनों देशों की फौजों के बीच हुई खूनी झड़प। झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल, एक सूबेदार और जवान समेत तीन सैनिक शहीद हो गए हैं। करीब आधा दर्जन जवान जख्मी भी हैं।
यह घटना सोमवार रात उस समय हुई जब भारतीय सेना के दावानुसार, गलवान घाटी क्षेत्र से दोनों फौजें पीछे हटने की प्रक्रिया में जुटी हुई थीं। इस खूनी झड़प में चीनी सेना के कई जवान व अधिकारी भी हताहत हुए हैं, जिसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
आधिकारिक तौर पर दावा किया जा रहा है कि दोना पक्षों में कोई गोली नहीं चली है बल्कि दोनों ने एक दूसरे पर पत्थरों, लोहे की छड़ों और डंडों से ही वार किए थे। इस संघर्ष में भारतीय सेना की बिहार बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल, एक जेसीओ तथा एक जवान शहीद हो गए।
लद्दाख में भारतीय सेना की ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसको लेकर चीन ने आपत्ति जताई है। चीन का दावा है कि भारत उसके इलाके में निर्माण कर रहा है।