इंदौर में कांग्रेसियों ने चीन की नापाक हरकत पर जलाया चीन का पुतला

2020-06-16 58

लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना का एक कर्नल और दो जवान शहीद हो गए हैं। लद्दाख इलाके में यह 1962 के बाद पहला ऐसा मौका है जब सैनिक शहीद हुए हैं।हालांकि सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना को भी काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों सेनाओं की ओर से रात में पीछे हटने की प्रक्रिया जारी थी लेकिन अचानक चीनी सैनिकों की ओर से हरकत की गई है जिसमें भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद कांग्रेस ने इस पर जवाबी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवी अहिल्या विश्वविद्याल के बाहर चीन के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए चीन के झंडे को आग के हवाले किया। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि चीन दवरा लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की जा रही है। चीन लगातार हरकत करने से बाज नही आ रहा है। चीनी सेना ने अब हद कर दी है। हमारे भारतीय सेना के एक कनर्ल सहित दो जवान शहीद हो गए है, चीन को इसके लिए मुह तोड़ जवाब देने की जरूरत है।

Videos similaires