बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली। सुशांत के बारे में अफवाह थी कि उनका रिया चक्रवर्ती के साथ अफेयर चल रहा है। अब खबरें आ रही हैं कि रिया भी लॉकडाउन के बीच सुशांत के साथ ही रह रही थीं। लेकिन, सुशांत ने एक दिन पहले ही उन्हें उनके घर वापस भेज दिया था।
रिया चक्रवर्ती के सोशल मीडिया अकाउंट पर सुशांत की खुदकुशी से जुड़ी कोई पोस्ट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन सुशांत के निधन की खबर आने से कुछ देर पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने शूट के दिनों को मिस करने की बात कही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत ने अपनी मौत से ठीक एक रात पहले अपने दोस्त महेश शेट्टी और रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को कॉल किया था, लेकिन दोनों ने फोन नहीं उठाया था। अब पुलिस उन दोनों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।