आज और कल पीएम नरेन्द्र मोदी प्रदेश के मुख्य मंत्रियों से आनलाइन संवाद करेंगे और इस बार भी टॉपिक कोरोना और उससे जुड़ा ही होगा। बताया जा रहा है कि इस संवाद के बाद राजस्थान समेत कई अन्य प्रदेशों के चुनिंदा हिस्सों में फिर से सख्ती की जा सक ती है। अगर यही हाल रहता है तो इस सख्ती में जयपुर शहर समेत प्रदेश के तीन अन्य जिलों को भी शामिल किया जा सकता है। संभव है कि लॉकडाउन जैसे हालात बनें या फिर कम से कम दस दिन से दो सप्ताह के लिए फिर से बंद जैसे हालात हो जाएं। कारण बताया जा रहा है कि जयपुर शहर में अनलॉक होते ही तीन गुना तेजी से संक्रमण फैला है। यानि उन कॉलोनियों में भी संक्रमण फैल चुका है जहां पर ढाई महीने से कोई मरीज नहीं मिला था। गौरतलब है कि आज राजस्थान 13000 मरीजों का आंकड़ा भी पार कर लेगा। जयपुर के अलावा भरतपुर, जोधपुर और अलवर से भी मरीजों की संख्या बढ़ी है।
पुलिस अफसरों ने तैयार की रिपोर्ट, दर्जनों नई कॉलोनियों में मिलने लगे मरीज
दरअसल तीस मई तक जयपुर शहर की सिर्फ 77 कॉलोनियों में ही कर्फ्यू लगाया गया था क्योंकि तब लॉकडाउन 4 का अंतिम फेज चल रहा था। लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ पहले ही सप्ताह में एक सौ पचास तक कॉलोनियों में मरीज फैल गए और अब दो सप्ताह के बाद तो ये हालात हों गए हैं कि शहर की 245 कॉलोनियों तक में कर्फ्यू लगाना पड गया है। सोमवार को भी शहर की करीब दो दर्जन कॉलोनियों और कस्बों में कर्फ्यू लगाया गया है। हांलाकि चार जगहों से इसे हटाया भी गया है।