भारतीय किसान यूनियन ने बैकिंग व बीमा सम्बंधित मांग को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

2020-06-16 23

उज्जैन भारतीय किसान यूनियन ने 10 सूत्रीय बैकिंग व बीमा सम्बंधित मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा। घट्टिया के भारतीय किसान यूनियन के जिला संगठन मंत्री भगवान सिंह सोलंकी के नेतृत्व में किसानों ने कोविड-19 के नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए 5 सदस्यों के साथ विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा। अन्य क्षेत्रिय किसान भाईयों की उपस्थिति में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भू अभिलेख प्रभारी प्रीति चौहान को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय पर किसानों की प्रमुख 10 सूत्रीय बैंकिंग व बीमा संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौपा। प्रभारी चौहान ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि निश्चित समयावधि में समस्त माँगों की पूर्ति एवं समस्याओं के स्थाई निराकरण कर जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।

Videos similaires