गर्लफ्रेंड के घर का किराया देने के लिए काट दिया दोस्त का गला

2020-06-16 989

man-killed-his-friend-for-girlfriend-room-rent

नोएडा। नोएडा पुलिस ने हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या के आरोप में प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है। हत्या कर लूटे गए मृतक के 20 हजार रुपए नकद व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। साथ ही इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, नशीली दवा के 2 खाली रेपर व नशीले पाउडर की डिबिया भी बरामद की गई है। दरअसल, प्रेमिका अपने मकान का किराया नहीं दे पा रही थी, इसीलिए प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने अपने दोस्त की गला काटकर हत्या कर दी और समान लूटकर फरार हो गए थे।

Videos similaires