सिवनी विपणन अधिकारी की लापरवाही के कारण खराब हुआ गेहूं, होगी कार्यवाही। सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने नियत समय सीमा में उपार्जन केंद्रों से उपार्जित गेंहू का परिवहन कार्य पूर्ण न होने पर जिला विपणन अधिकारी हिरेंद्र रघुवंशी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रतिवेदित की। रघुवंशी से परिवहन न होने से उपार्जन केंद्रों में खराब हुए गेहूं की राशि वसूल किये जाने तथा पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही पाये जाने से अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त जबलपुर महेश चंद्र चौधरी, कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग निर्देशों के उपरांत भी जिला विपणन अधिकारी श्री हीरेंद्र रघुवंशी द्वारा गेहूं खरीदी की अवधि खत्म समाप्त होने के 10 दिनों के बाद तक भी उपार्जन केन्द्रों से परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण नहीं कराया, न ही वाहनों के अधिग्रहण कराकर गेहूं का परिवहन और सुरक्षित भण्डारण कराने का प्रयास किया। इसके साथ ही जिला विपणन अधिकारी द्वारा गेहूं उपार्जन केंद्रों से भंडारण केंद्र तक गेहूं का परिवहन नहीं कराने के लिए जिम्मेवार ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही भी नहीं की गई। उपार्जित गेहूं के परिवहन और भंडारण न होने से किसानों को समय पर भुगतान न मिलने एवं खरीदी केंद्रो में गेंहू के खराब होने से शासन को हो रही क्षति को आधार मानते हुए कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा कार्यवाही प्रस्तावित की गई हैं।