Lakh Take Ki Baat : लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर गृह मंत्री सख्त, देखें स्पेशल रिपोर्ट

2020-06-15 2

दिल्ली में कोरोना के हालात पर वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, LG अनिल बैजल, के साथ दिल्ली में कोरोना बोहरान पर चर्चा की. इस मीटिंग में मरकज़ी वज़ीरे सेहत डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया. दिल्ली के वज़ीरे सेहत सत्येंद्र जैन के अलावा सीनियर अफसरान मौजूद थे.मीटिंग के बाद वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस को रोकने के लिए मोदी हुकूमत पुरअज्म है. दिल्ली में कोरोना से मुतास्सिर मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए मरकज़ी हुकूमत ने फौरन 500 रेल्वे कोच दिल्ली को देने का फैसला लिया है. इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी सर्विसेज़ से लेस होंगे.
#Coronavirus #Amitshah #arvindkejriwal 

Videos similaires