जट्टारी क़स्बा में दिन दहाड़े किसान से एक लाख बीस हजार रुपयों से भरा थैला लूटकर भागने में कामयाब रहे लुटेरे। किसान के बताए अनुसार जट्टारी क़स्बा के समीप पिसावा रोड पर बंद पड़ी आईश फैक्ट्री पर साइकिल सवार किसान पन्ना लाल पुत्र होशियार सिंह उम्र 45 वर्ष एक लाख बीस रुपयों को थैला में रखकर अपने गांव पलसेड़ा जा रहा था। तभी पीछे से आए अचानक तीन बाइक सवार लुटेरों ने पन्नालाल को रोका और पिसावा का रास्ता पूछने लगे तभी दूसरा बदमाश बाइक से उतरा और पन्नालाल की आंखों में मिर्च डाल दी। तभी तीसरा बदमाश बाइक से उतरकर आया और थैला को छीनने लगा लेकिन पन्नालाल ने बहादुरी दिखाते हुए, आसानी थैला को नहीं दिया। किसान के विरोध करने पर बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से किसान पर हमला कर दिया, और थैले को छीन लिया और पिसावा की तरफ भाग गए। इसके बाद पन्नालाल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश मैं जुट गई है और अब पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरा की फुटेज ढूंढने में लगी हुई है। वहीं लूट की घटना के बाद कस्बा में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है, पन्नालाल क़स्बा की तीन बैंकों से गेहूं के आए, पैसों को निकाल कर करीब 3:30 बजे अपने गांव पलसेड़ा ले जा रहे थे। लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही लुटेरों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया। जिसमें लुटेरे घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे। घटना के बाद क़स्बा में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन सोचने की बात यह है कि, बदमाशों के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है।