भारी वाहनों को रात्रि में शहर के भीतर आने की परमिशन दे राज्य सरकार : पीपल्स ग्रीन पार्टी

2020-06-15 212


कोविड संक्रमण के चलते लॉकडाउन में पहले से व्यापारी आर्थिक मंदी झेल रहा है। ऐसे में राज्य की सरकार ने जयपुर शहर के भीतर बिना परमिशन के भारी वाहनों के आवाजाही पर 24 घंटे कीरोक लगा दी है ।
इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर तन्मय ने बताया है कि भारी वाहन बिना परमिशन के जयपुर शहर के अंदर नही आ सकते जबकि संसारचंद रोड पर सब ट्रांसपोर्टरों के ऑफिस हैं। सरकार लाइसेंस राज लगा कर ट्रांसपोर्टरों से चौथ वसूली करना चाह रही है, जिसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को उठाना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण काल में व्यापारियों के व्यापार ठप हो गए हैं और जब ट्रक रात को भी जयपुर में नहीं आ सकेंगे तो शहर में माल लाना व्यापारी को और ज्यादा महंगा पड़ेगा। व्यापारी इस महंगाई को नहीं झेल पाएगा। मजबूरन जनता पर ही इसका भार पड़ेगा। इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी राजस्थान सरकार से अपील करती है कि भारी वाहनों को बिना परमिशन के शहर के अंदर आने दिया जाए, जिससे कोरोना काल मे व्यापारी सुचारू रूप से व्यवसाय कर सके और जनता को इसका नुकसान न उठाना पड़े, वर्ना ट्रांसपोर्टर और व्यापारी वर्ग दोनों में उपजे क्षोभ की जिम्मेदार सरकार स्वयं होगी।

Videos similaires