Mumbai से जयपुर में आई राहत, लोगों में खुशी की लहर

2020-06-15 2,597

कोरोना कहर में लॉकडाउन के दौरान कई संस्थाओं ने जरुरतमंदों की सहायता की। अब अनलॉक होने के बाद भी ऐसे लोगों की लगातार मदद की जा रही है। वहीं, जयपुर के लोगों के लिए मुम्बई से भी खाद्य सामग्री आई है। रॉयल राजस्थान फाउंडेशन मुंबई की ओर से आगरा रोड पर पिंकसिटी साइकिल रिक्शा चालक संस्था की ओर से संचालित बाल शिक्षा बालश्रम के पढने वाले बच्चों के परिवारों के लिए 3750 सदस्यों के लिए राशन सामग्री आई।

Videos similaires