पीएम किसान योजना: चौथे नंबर पर राजस्थान

2020-06-15 647


कांग्रेस शासित राज्य भी उठा रहे योजना का लाभ
यूपी के 2 करोड़ से अधिक किसान योजना से जुड़े
राजस्थान के 64 लाख से अधिक किसान शामिल

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने में राजस्थान चौथे नंबर पर है। राजस्थान के 64 लाख 63 हजार 353 किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का एलान पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए य ह योजना शुरू की गई और इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करती है। किसानों को हर साल 3 किस्तों में 6000 रुपए दिए जा रहे हैं। कुछ राज्यों ने तो इस योजना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं कुछ राज्य इसमें पीछे रह गए हैं। इसमें सबसे आगे उत्तर प्रदेश है, जहां इस योजना से 2 करोड़ 26 लाख से अधिक किसान योजना से जुड़े हुए हैं। न केवल बीजेपी शासित बल्कि कांग्रेस शासित राज्य के किसान भी इस योजना का लाभ उठाने से पीछे नहीं हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान के अतिरिक्त तमिलनाडू, छत्तीसगढ़, केरल, ओडिसा, तेलंगाना, झारखंड, पंजाब के किसान भी इस योजना से जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि यह वह राज्य हैं जहां भाजपा की सरकार नहीं है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक 8 जून तक 9 करोड़ 83 लाख किसानों को स्कीम का लाभ मिल चुका है।
किसानों को किस तरह मिलता है यह पैसा
किसान को 2000.2000 रुपए की तीन किस्तों में यह पैसा दिया जाता है। यह पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत सीधे किसान के खाते में डाल दिया जाता है। डीबीटी से पैसे ट्रांसफर की प्रक्रिया पारदर्शी रहती है। साथ ही किसान का भी काफी समय बचता है।