शोरूम में घी चुराते पकड़ी दो बुजुर्ग महिलाएं, सीसीटीवी में कैद

2020-06-15 11

जरा गौर से देखें इन बुजुर्ग महिलाओं की भोली भाली सूरत को। चेहरे से तो यह बुजुर्ग महिलाएं बड़ी ही मासूम नजर आती हैं लेकिन पतंजलि स्टोर पर इनकी एक हरकत ने इनको थाने पहुंचा दिया। पतंजलि स्टोर के अंदर जमीन पर बैठी ये महिलाएं बड़ी ही शातिर अंदाज में चोरी की घटनाओं को अंजाम देती है। इन महिलाओं को पतंजलि के इसी स्टोर पर कपड़ों के अंदर घी के डिब्बे चुराते हुए पकड़ा गया है। इन दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने वहां रखे घी के डिब्बों को एक-एक करके अपने कपड़ों के अंदर छुपाना शुरू कर दिया और घी के डिब्बों को स्टोर से बाहर निकल कर खड़ी तीसरी महिला को देकर चलता कर दिया। इन महिलाओं को लगा कि शायद इनकी चोरी को कोई देख नहीं रहा है। ये दुबारा फिर साबुन लेने के बहाने आई और फिर एक घी का डिब्बा लेकर चलने लगी लेकिन वहीँ की एक कर्मचारी को शक हो गया। वहां पर काम करने वाले कर्मचारी हाजरा को शक हुआ तो उसने उनकी तलाशी ली और तलाशी लेने के बाद सारी पोल खुल गई और महिलाओं की पूरी असलियत सामने आ गई। महिलाओं के दोनों बार कपड़ों में घी रखते हुए पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। दरअसल अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र इलाके के मसूदाबाद चौराहे पर बने पतंजलि आयुर्वेदिक डिपार्टमेंटल स्टोर पर सासनी गेट इलाके की रहने वाली दो महिलाएं मीना और उसकी जेठानी उषा घर के अंदर रोजमर्रा का जरूरी सामान लेने के लिए पहुची थी। जब शोरूम के कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे उसी दौरान बुजुर्ग महिला मीना ने शोरूम के अंदर सामान देखना शुरू कर दिया और देखते ही देखते दो घी के डिब्बे उठाकर अपने कपड़ों में छुपा ली है।

Videos similaires