अलीगढ़ में ताला कारोबारी के परिवार को घर में बंधक बनाकर तमंचे के बल पर बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। पूरी घटना थाना शहर कोतवाली इलाके के तुर्कमान गेट की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ की शहर कोतवाली इलाके के तुर्कमान गेट निवासी तारिक़ नाम के ताला कारोबारी के घर में देर रात को अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। जिनके पास अवैध असला भी थे। कारोबारी और उसके परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने घर के अंदर घुस कर परिजनों को बंधक बना लिया और हथियारों के बल पर घर में रखी हजारों की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और महंगे मोबाइल लूट कर फरार हो गए। गली के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी नकाबपोश तीन बदमाश भागते हुए कैद हुए हैं। पुलिस के बताए अनुसार पीड़ित ने शिकायत की है कि वह कहीं से आ रहा था। इस दौरान उसके साथ लूटपाट की घटना बदमाशों ने की है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।