Akshay Kumar expressed grief at the news of Sushant Singh Rajput's death

2020-06-15 31

#SushantSinghRajput #Bihar #Patna#IndiaToday #BreakingNews#SushantSinghRajput #Suicide #Bollywood #Bihar #Patna
#Mumbai #DilBechara #Chhichhore #Actor#SushantSinghRajput #SushantSinghRajputNews #BiharNews

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर पर अक्षय कुमार ने जताया दुख, कही यह बात!
सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को याद कर भावुक हुए अक्षय कुमार, बोले काश...

सुशांत सिंह की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड शॉक में है. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इस खबर ने मुझे शॉक्ड कर दिया है. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे याद है कि मैं हाल ही में छीछोर में #SushantSinghRajput को देख रहा था और अपने दोस्त साजिद और इस फिल्म के निर्माता से बता रहा था कि मुझे फिल्म देखकर कितना मजा आया. काश मैं इस फिल्म का हिस्सा होता. ऐसा प्रतिभाशाली अभिनेता... भगवान उनके परिवार को शक्ति दे.