जिला कलेक्टर से मिले निर्देश और अधिकार के बाद अब इंदौर नगर निगम ने मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर न सिर्फ जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है, बल्कि लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतना भी शुरू कर दिया है। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से बचाव के लिए शहरभर में घूम घूमकर नियमों का सख्ती के साथ पालन करवा रहे है और नियम की अनदेखी पर 100 रूपये से लेकर हजारों का फटका भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल हाल ही में निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने कोरोना से बचाव के सन्दर्भ में विशेष बैठक बुलाई थी। इस बैठक में शामिल नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य दिया गया था। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ स्पॉट फाइन जैसी कार्रवाई के अधिकार भी सीएसई, ज़ेडो को दिए थे। इसी कड़ी में निगमकर्मी जहां लोगों को जागरूक कर रहे है, वही लापरवाही पर शहरभर में अब तक कई स्थानों पर जुर्माना भी वसूल कर चुके है। अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह के मुताबिक 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है, जिसमे मास्क का उपयोग नहीं करने वाले और दुकानों पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं करने वाले शामिल है। कई बड़े संस्थानों से तो लगभग 10 हजार की राशि भी बतौर जुर्माने के वसूली जा चुकी है। अपर आयुक्त के मुताबिक निगम का उद्देश्य स्पॉट फाइन की राशि वसूलना नहीं बल्कि लोगों में जागरूकता लाना है ताकि शहर में कोरोना से बचाव को लेकर जारी मुहीम के सकारात्मक परिणाम मिल सके।