झाँसी में जम रहा है जुआ का अड्डा, पुलिस बेखबर

2020-06-15 22

झांसी में सोशल मीडिया पर एक जुआ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वही इस जुआ से पुलिस बेखबर या जान कर भी अंजान बन रहे है, जुआ खेलते लोगों का वीडियो समथर थाना क्षेत्र के ग्राम छैवटा का बताया जा रहा है, जहां जुआरियों ने इस समय थाना क्षेत्र के कई ग्रामों में अपना अड्डा जमा रखा है, जिसमें पहाड़पुरा, चिरगांव, बांगरी, साकिन, लोहागढ़ आदि ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास जुआरियों ने इस कदर पैर पसार लिए हैं कि, जुए से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं, वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन के संरक्षण में यह जुआ खिलाया जा रहा है। जिसकी वजह से इन जुआरियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं, वहीं इस मामले पर प्रशासन पूर्ण रूप से चुप्पी साधे हुए है, अब ऐसे में सवाल यह है कि जहां प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त के दावे कर रही है, वही क्षेत्र में जम रहे जुए के फङ से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।

Videos similaires