मुरादाबाद: खेल-खेल में कार के अंदर लॉक हुए 4 बच्चे, दो की दम घुटने से मौत

2020-06-15 1,054

two-kids-died-of-suffocation-after-locked-in-a-car-in-moradabad


मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में खेल-खेल में 4 बच्चे कार के अंदर लॉक हो गए। बच्चों की तलाश करते हुए परिजन जब कार के पास पहुंचे तो कार में बच्चों को बेहोश पड़ा देख परिजनों की चीख निकल गई। परिजन आनन-फानन में बच्चों को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों की मौत से उसके परिवार में चीख-पुकार मच गई है।

Videos similaires