थाना क्षेत्र के बसहा गांव निवासी बकरी चराने गये बुजुर्ग का शव गांव से बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते पर पड़ा मिला। शव पर चोटों के निशान है। कई जगह खाल उधड़ी मिली है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फूलबेहड़ के बसहा गांव निवासी जुल्फिकार 55 पुत्र हुकुबा रोज की तरह सुबह बकरी चराने गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गया था। कुछ दूरी पर परिवार के अन्य लोग खेतों पर काम कर रहे थे। दोपहर करीब बारह बजे लोग खेतों से वापस घर आ गये। उस वक्त जुल्फिकार वहीं बकरी चरा रहा था। कुछ समय बीत जाने के बाद बकरियां वापस घर पंहुच गयीं लेकिन जुल्फिकार नहीं पहुंचा तो लड़के पता करने के लिए निकल पडे़। गांव से दूर सोतिया नाले के पास रास्ते पर शव पडा़ देखा तो घर पता दिया। घर के लोग मौके पर पहुंचे धीरे धीरे काफी लोग पहुँच गये। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर इंस्पेक्टर एसएन सिंह दल बल के साथ मौके पर पंहुचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।