खड़े ट्रक में घुसी कार, चालक की मौत

2020-06-15 300


. कार चकनाचूर, करीब आधा घंटा यातायात रहा प्रभावित
.बागावास अहिरान पुलिस चौकी के पास की घटना

जयपुर.दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागावास अहिरान पुलिस चौकी के पास जयपुर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस के एएसआई सोहन लाल, हैड कांस्टेबल विनोद शर्मा, कांस्टेबल विजय और शंकरलाल ने ग्रामीणों के सहयोग से कार में फंसे चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस मंगवाकर शाहपुरा के राजकीय अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जयपुर प्रताप नगर निवासी प्रंशात कुमार कार में सवार होकर जयपुर जा रहा था। यहां बागावास चौकी के पास अचानक संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर आगेछ खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक प्रशांत को शाहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Videos similaires