मंदसौर में अनूठा प्रयोग, पशुपतिनाथ मंदिर में लगाई गई ऑटोमेटिक सेंसर घंटी

2020-06-15 38

मंदसौर- कोरोना संक्रमण को लेकर पूरा देश चिंतित है, मंदिर के खुल गए हैं लेकिन संक्रमण का खतरा बरकरार है। इसी को देखते हुए नाहरू खान ने एक सेंसर वाली घंटी बनाई है। जिसे डेढ़ फिट की दूरी से कोई भी भक्त हाथ दिखाता है तो घन्टी बज उठती है। वैसे भी मंदिरो में घंटी बजाने का बड़ा महत्त्व है ऐसा शस्त्रो में कहा गया है। विश्व प्रसिद्द भगवान पशुपति नाथ के मंदिर में यह बगैर छुए घन्टी बजाने से भक्त खुश नजर आ रहे है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires