प्रतापगढ़ में तेज हवा के साथ हुई बारिश से दीवार गिरी, चद्दर उड़ी

2020-06-15 1,931

प्रतापगढ़ जिले के दलोट कस्बे में रविवार तेज हवा के साथ हुई तेज बारिश से कई मकानों में नुकसान पहुंचा है। रतलाम प्रतापगढ़ रोड़ पर स्थित एक मकान के बाहर लगे चद्दर तेज हवा और पानी से मकान के ऊपर की गैलरी की दीवार गिरने से नीचे आ गये। गनीमत थी के यहां नीचे कोई मौजूद नहीं था। नीचे किराएदार के यहां खड़ी कार और दो मोटरसाइकिल के ऊपर चद्दर और गैलरी का मेटेरियल गिर गया, जिससे कार और मोटरसाइकिल में काफी नुकसान हुआ है।

Videos similaires