आज जिलाधिकारी महोदय औरैया श्री अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति द्वारा जनपद के विभिन्न ईंट भठ्ठों में कार्य कर रहे श्रमिको को उनके घर भेजने के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन को फफूंद स्टेशन दिबियापुर से बिहार राज्य के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। औरैया प्रशासन द्वारा श्रमिको को ट्रेन में बैठाने से पूर्व उनका चिकित्सीय परीक्षण व उनके खाने पीने फल आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश यादव, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ व थाना प्रभारी दिबियापुर श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा सहित जनपद व रेलवे के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।