कोलाज ऑफ किलकारी में बच्चों से रूबरू Vibha Chibbar Anoop Soni Yashpal Sharma

2020-06-14 89

बच्चों को नई—नई चीजें सीखाने और विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराने वाली गतिविधियां निरंतर है। इसी में शामिल है क्यूरियो जयपुर की चिल्ड्रंस एक्टिंग थियेटर वर्कशॉप कोलॉज आफ किलकारी। सात जून से शुरु वर्कशॉप में कई एक्टर बच्चों से मिल रहे है। उन्हें जीवन और सपनों को उडान भरने के बारे में बता रहे है। रविवार को वर्कशॉप में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा की थियेटर इन एजुकेशन टीआईई की फॉर्मर चीफ व चिल्ड्रन थियेटर एक्सपर्ट विभा छिब्बर ने बच्चों से मुलाकात की।

Videos similaires