कैराना। समाज के कुछ व्यक्तियों द्वारा प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य रुकवा दिया है। जिस कारण प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य अधर में अटक गया। वैश्य सभा संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कराने की मांग की है। नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं स्थित ठाकुर द्वारा बड़ी रामशाला के नाम से वैश्य समाज का करीब 450 साल पुराना मंदिर हैं। प्राचीन मंदिर की मान्यता है कि वैश्य समाज के जो लोग बाहर जा चुके या नगर में रहते हैं उनके बच्चों के बाल मंदिर में ही कटते हैं तथा शादी का गठजोड़ा भी मंदिर में ही खुलता हैं। मंदिर अधिक पुराना होने के कारण वैश्य सभा की रजिस्टर्ड संस्था ने जीर्णोद्धार का कार्य कुछ दिन पूर्व शुरू कराया था। अब समाज के कुछ लोगों द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य रुकवा दिया गया। जीर्णोद्धार का कार्य अधर में अटका हुआ है। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास करीब 60 दुकानें हैं। जिनसे सालाना आय करीब 10 लाख रुपए है। लेकिन समाज के कुछ लोग मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में बाधा बने हुए हैं। कार्य अधर में रूकने से हनुमान जी की मूर्ति सहित अन्य मूर्तियां खुले आसमान के नीचे विराजमान है। जिस कारण श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। संस्था के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सहायक रजिस्ट्रार व चीफ रजिस्ट्रार सहारनपुर को शिकायत की गई है। वैश्य समाज के लोगों ने प्रशासन से मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य में दखल देकर कार्य शुरू कराने की मांग की है।