सितंबर में श्रीलंका या UAE में IPL 2020 की संभावना, ये रहा सुनील गावस्‍कर का फार्मूला

2020-06-14 50

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि इस साल सितंबर की शुरुआत में श्रीलंका में आईपीएल का 13वां सीजन हो सकता है, क्योंकि आस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में T20 विश्व कप की मेजबानी की संभावना अब प्रबल कर ली है. भारत के पूर्व कप्तान का मानना है कि आस्ट्रेलिया सरकार घोषणा कर चुकी है कि खेल आयोजनों में 25 प्रतिशत दर्शक आ सकते हैं, जिससे अक्टूबर में T20 विश्व कप होने की संभावना आईपीएल से ज्यादा लगती है.

Videos similaires