पानी की समस्या को देखते हुए जीएम जल ने किया कई क्षेत्रों का भ्रमण

2020-06-14 19

भीषण गर्मी और विद्युत आपूर्ति में व्यवधान के कारण नगरीय सीमा में उत्पन्न हुए पेयजल संकट को देखते हुए नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने महाप्रबंधक जल के नेतृत्व में 10 सदस्य टीम को पेयजल आपूर्ति से प्रभावित क्षेत्रों में स्थलीय भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त के निर्देश पर महाप्रबंधक जल सुचेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता जलमीडिया सहायक अहसान रब ने अचल ताल डोरी नगर नगला मसानी नगला मेहताब खैर बायपास इंदिरा नगर मलिक चौक रामनगर आईटीआई रोड जमालपुर हमदर्द नगर स्वर्ण जयंती नगर रामघाट रोड किशनपुर शाह जमाल डबल टंकी भुजपुरा का निरीक्षण किया। नगला मेहताब में स्थानीय पार्षद पति विनोद माहौर के साथ महाप्रबंधक जल ने रामनगर में पेयजल टंकी भर जाने पर पानी बहता देख भवन स्वामी को जमकर फटकार लगाई। स्थानीय पार्षद पति विनोद माहौर और महाप्रबंधक जल ने नगला मेहताब में पेयजल आपूर्ति ना होने की सत्यता का भौतिक सत्यापन किया। स्थानीय नागरिकों द्वारा पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से आने की बात की पुष्टि की गई और बताया विद्युत आपूर्ति में बाधा होने पर कभी-कभी पानी नहीं आ पाता। स्थानीय पार्षद ने क्षेत्र में खराब हैंडपंपों के बारे में महाप्रबंधक जल को बताया।

Videos similaires