बीस रुपए किलो सब्जी, फिर भी ग्राहकों का इंतजार

2020-06-14 1

बीकानेर. दो माह से अधिक समय तक बंद रहने के बाद अब कोटगेट kotegate bikaner स्थित सब्जी मंडी एक बार फि र से पूर्ण रूप से खुल गई है। जहां पर अधिकांश सब्जियां इन दिनों महज 20 रुपए किलो ही मिल रही है, इसके बाद भी सब्जी विक्रेताओं को ग्राहकों का इंतजार है। लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही रहे, इस दौरान गली-नुक्कड़ पर छोटी-छोटी सब्जियों की अस्थायी दुकानें खुल गई, इस कारण लोगों ने मंडी से दूरी बना ली। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद चार मई से मंडी सम-विषम दिनों में खुलती थी, अब 12 मई से सभी दुकानें रोजाना खुलने लगी है। इसके बाद भी लोग इस मंडी तक आने परहेज कर रहे हैं।

Videos similaires