'उल्टी आ रही है' बोलकर दुल्हन ने पुल पर गाड़ी रुकवाई, ससुराल पहुंचने से पहले चंबल में लगाई छलांग

2020-06-14 492

एमपी के श्योपुर और राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले की सीमा रेखा चंबल नदी के पाली पुल पर घटित हुई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के अल्लापुर गांव में बीती रात साडाकापाड़ा गांव के दीपक माली की बारात गई थी और बारात विदाई के बाद अभी पाली पुल पहुंची थी, तभी दुल्हन अंजू ने उल्टी आने का बहाना बना कर पुल से छलांग लगा दी। दुल्हन के छलांग लगाते ही गाड़ी में बैठे लोग सकते में आ गए।

Videos similaires