Sushant Singh Rajput के निधन पर Ankita Lokhande हुई हैरान, बस ये शब्द कह पाई । Boldsky

2020-06-14 367

After the news of Sushant's demise, she was surprised when a TV channel contacted her former girlfriend Ankita Lokhande for a reaction and told him about Sushant's suicide. He just said, "What." After this, he hung up. It is difficult for everyone to believe this sudden news. Sushant Singh Rajput worked with Ankita Lokhande in Zee TV serial 'Pritha Rishta'. Both were in lead role in serial. During this show, both of them started dating each other.

सुशांत के निधन की खबर के बाद जब एक टीवी चैनल ने रिएक्शन के लिए उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से संपर्क किया और उन्हें सुशांत के सुसाइड के बारे में बताया तो वो हैरान रह गईं. उन्होंने बस इतना ही कहा, "क्या." इसके बाद उन्होंने फोन रख दिया. अचानक आई इस खबर पर यकीन करना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है.सुशांत सिंह राजपूत ने ज़ी टीवी के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे के साथ काम किया था. दोनों सीरियरल में लीड रोल में थे. इसी शो के दौरान दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.

#SushantSinghRajput