DM ने विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान करने वालों को बधाई दी

2020-06-14 9

नगर विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को समस्त रक्तदान करने वालों को हार्दिक बधाई, रक्तदान स्वस्थ्य व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए क्योंकि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचाता है। आप के द्वारा दिये गए रक्तदान से किसी भी अंजान व्यक्ति की जान आप द्वारा बचाई जा सकती है जो बहुत ही पुण्य का काम है। किसी की जान बचाना सच्ची मानव सेवा है। उक्त बातें आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में समस्त रक्तदान करने वाले लोगो को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस जो स्वैच्छिक रक्तदान को समर्पित है इस अवसर पर जीवनदान के पर्याय माने जाने वाले रक्तदान के सभी रक्तदाताओं का हार्दिक अभिनंदन जिन्होंने आज रक्तदान किया है औऱ आज के दिन आगे रक्तदान करने का संकल्प लिया है या जो लोग आगे रक्तदान करते चले आ रहे है या रक्तदान के जीवन दायिनी मुहिम से जुड़े हुए समस्त लोगो को हार्दिक बधाई। उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर नगर में आज विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में आज यहां रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 35 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा रक्तदान करने वाले लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री नरेश कुमार भक्तानी ने अपनी 50 वर्ष की उम्र में आज दसवीं वार रक्तदान किया ।उन्होंने ने बताया कि उनके द्वारा 2016 में पिताजी की बीमारी के समय उन्होंने रक्तदान किया था उस समय रक्त की बहुत जरूरत थी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires