बच्चे की मौत के बाद मां अपने तीन माह के मासूम के शव को लेकर इधर से उधर भागत

2020-06-14 16

झांसी में इलाज के दौरान एक तीन माह के मासूम बच्चे की मौत के बाद मां अपने तीन माह के मासूम के शव को लेकर इधर से उधर भागती रही, वही स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना जब पुलिस कर्मियों को दी तो पुलिस कर्मी तमाशबीन बने पूरा तमाशा देखते रहे और महिला अपने 3 माह के मासूम को लेकर हाईवे के ओवर ब्रिज के पास घंटों रोड पर बैठी रही। दरअसल मामला झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला शताब्दी बस से सूरत से रायबरेली शताब्दी बस से जा रही थी, तभी उसके बच्चे की हालत बिगड़ी जिससे वह हाईवे पर उतरकर मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मासूम का इलाज किया और इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई, जिसके बाद मासूम बच्चे की मां ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा काटा करीब 1 घंटे तक चले हंगामें के बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य कर्मियों ने मोठ पुलिस को दी, सूचना के बाद पहुंची पुलिस के सामने ही बच्चे की माॅ मासूम को लेकर चली गई और पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही, उसके बाद पुलिस भी अपना पल्ला झाड़ते हुए वापस चली गई, उसके बाद महिला नेशनल हाईवे 27 पर बने जौरा ओवर ब्रिज के पास रोड किनारे बैठी रही और किसी भी प्रकार की मदद पुलिस प्रशासन द्वारा महिला की नहीं की गई।

Videos similaires