मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में टिड्‍डियों का हमला

2020-06-14 54

राजस्थान की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में शुक्रवार को टिड्‍डी दल घुस गया। ये टिड्डियां फसलों को तबाह कर देती हैं। अचानक हुए इस हमले से किसानों की मुश्किल बढ़ गई है।

जानकारी के मुताबिक टिड्‍डी दल ने राजस्थान की सीमा से राजगढ़ के जीरापुर में प्रवेश किया। घरों से लेकर खेतों तक चारों और टिड्‍डियां ही टिड्‍डियां नजर आ रही थीं। उल्लेखनीय है कि टिड्‍डियां पहले ही मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर फसलों को चौपट कर चुकी हैं।

शुक्रवार को दोपहर में टिड्डी दल ने राजस्थान की सरहद से लगे मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर शहर व उसके आसपास के खेतों पर हमला बोल दिया है।
जीरापुर में बड़ी संख्या में टिड्डी दल के मंडराता दिखा वहीं सब्जी के खेतों पर भी टिड्डी दल ने हमला किया।