प्रधान के काले चिट्ठे पर हो रही है कार्रवाई

2020-06-13 23

भरथना विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत असफपुर के विकास कार्यो में घपला घोटाला के आरोप की जिला विकास अधिकारी दीनदयाल के नेतत्व बाली टीम ने ग्राम पंचायत के मजरा नगला महिपत से सुरु की जांच विकास कार्यों की जांच होने की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। ग्राम पंचायत असफपुर के एक ग्रामीण किशोर यादव ने मुख्य विकास अधिकारी से दर्ज कराई थी शिकायत स्थलीय जांच करने की गई थी मांग। आपको बता दें कि भरथना विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत असफपुर में बीते दिन शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी दीन दयाल एई डीआरडीए अशोक श्रीवास्तव आदि विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र के नगला महिपत,तुरुकपुर,पीपरीपुर आदि में शौचालय, आवास व सड़क आदि से सम्बंधित शिकायत को लेकर स्थलीय जांच की गई। मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता किशोर कुमार ने बताया कि गांव में शौचालय,आवास में बढ़े पैमाने पर धांधली की गई है। जिसकी शिकायत उसने बीती इक्कीस मई को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की गई थी। वहीं ग्राम प्रधान सुनील यादव ने बताया कि शौचालय की सूची में त्रुटि होने से एक ही नाम कई बार दर्ज है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में अब तक तीन सौ सैतीस पात्रों को शौचालय आवंटित किए गए है। इसके अलावा अन्य शिकायतों की भी निष्पक्ष जांच की जा रही है। स्थलीय मौका मुआयना के दौरान खण्ड विकास अधिकारी राजेश मिश्रा,ग्राम सचिव आदित्य देव सिंह आदि विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।

Videos similaires