कोरोना जैसी महामारी के बीच भरथना नगर में समस्त व्यापारियों के ऊपर इटावा -कन्नौज हाईवे का विस्तारीकरण भरथना नगर होते हुए रूपी संकट के निस्तारण के लिए एवं बाईपास निर्माण के संबंध में नेता माननीय सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया,इटावा लोक सभा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति ,भारत सरकार को समस्त व्यापारियों द्वारा एक ज्ञापन दिया गया। माननीय सांसद जी ने आश्वस्त किया इटावा कन्नौज हाईवे का विस्तारीकरण भरथना नगर न होते हुए बल्कि बाईपास होते हुए कराया जाएगा इसके लिए वह प्रयासरत है। इस मौके पर नगर भरथना के तमाम व्यापारी जन उपस्थित रहे।