शामली थाना भवन में कपिल हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही पुलिस मामले के सभी संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है। कपिल के स्टॉफ से लेकर रिश्तेदार भी पुलिस की रडार पर हैं। सीओ का कहना है कि पुलिस की जांच हर स्तर पर जारी है, जल्द ही पुलिस के हाथ आरोपितों के गिरेबां पर होंगे। दरअसल गुरुवार अपराह्न चार बजे कपिल कौशिक की जलालाबाद बिजलीघर के समीप हाइवे पर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चूंकि उस समय कपिल दिनभर थानाभवन बाजार में मार्केट का काम पूरा करने के बाद किसी काम से सहारनपुर जा रहा था तो पुलिस को शक है कि कपिल सुबह ही घर से निकला और दिनभर खाद बीज की दुकानों पर मार्केट करता रहा और जब थानाभवन की मार्केट का काम पूरा हुआ तो वह रुटीन की तरह घर नहीं गया।