लॉकडाउन में बदल दी साढ़े चार सौ साल पुराने मंदिर की सूरत

2020-06-13 1,513

बीकानेर.लॉकडाउन अवधि में जहां सारे काम बंद थे, वहीं एक भामाशाह परिवार की नजरें तेलीवाड़ा चौक स्थित रघुनाथ मंदिर के जीर्णोंद्वार पर टिकी हुई थी। करीब साढ़े चार सौ साल पुराने इस मंदिर के सौंदर्यकरण का काम लॉकडाउन से पहले नवम्बर में शुरू हो चुका था, लेकिन लॉकडाउन में भी काम चालू रहा। मंदिर परिसर में करीब तीन सौ साल पुराने सोने की कलम के काम को पूरा नया बनाया गया है। वहीं करीब 130 साल पुराने चांदी के दरवाजे को भी नया बनाया जा रहा है। अब मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर का नया लुक देखने को मिलेगा।

Videos similaires