अवैध खनन माफिया हादसों को दे रहे हैं दावत

2020-06-13 8

शाहजहाँपुर में लॉक डाउन के दौरान अवैध खनन माफियाओं का जलबा बुलंद हैं। जलबा बुलंद भी क्यों न हो जब यहाँ की पुलिस यहाँ का खनन अधिकारी आंखे मूंदकर खनन करानें में लगा हुआ है। जहाँ ग्रामीणों का आरोप है कि यहाँ पर भट्टों द्वारा रात दिन अवैध खनन होता है। लेकिन उसको रोकनें वाला कोई नहीं है। ताजा मामला शाहजहाँपुर के थाना सिंधौली पुवायां क्षेत्र के गाँव मुड़िया मोड़ कोरोंकुइयाँ मुड़िया पवार बड़ा गाँव सहित कई क्षेत्रों में दिन रात अवैध खनन हो रहा है। इसी के चलते मुड़िया मोड़ मुड़िया पवार के पास भट्टों के द्वारा हो रहे अवैध खनन के चलते वारिस के दौरान रोडों पर कीचड़ हो जानें से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। जहाँ हफ्ते के दौरान कई माताओं की गोदें सुनीं हो गईं हैं।तो कहीं महिलाओं की मांग का सिंदूर उजड़ गया है।

Videos similaires