झांसी ग्राम सिया तहसील गरौठा जिला झांसी के अंतर्गत रहने वाले सूरज कुमार पुत्र रामस्वरूप ने आरोप लगाया है कि पारिवारिक लोगों द्वारा शासन प्रशासन से मिलकर हमारे ट्यूबवेल की विद्युत लाइन को उखाड़ कर फेंक दिया तथा खंबे को तोड़ दिया गया है। जहां योगी सरकार किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं और एवं सुविधाएं मुहैया करा रही है। वहीं शासन प्रशासन के अधिकारी किसान की सुविधाएं हटाकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी का 3 साल पुराना 5 खंबे के स्टीमेट का कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा जोड़ा गया था जो निरंतर बगैर किसी समस्या के चल रहा था। परंतु कुछ दिन पूर्व हमारे बगल वाले खेत के मालिक द्वारा आपत्ति लगाई गई कि उनके खेत से खंभा हटाया जाए। जिस पर पहले तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जांच उपरांत खंबे को सही लगने की बात कही और मामला समाप्त हो गया। प्रार्थी द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि लगभग 1 हफ्ते पूर्व विरोधी लोगों ने दोबारा शिकायत करते हुए अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव बनाकर मेरे ट्यूबवेल की लाइन को निकलवाकर फिकवा दिया गया है और मेरी विद्युत सप्लाई बंद करवा दी विद्युत सप्लाई बंद होने की वजह से पानी ना मिलने के कारण खेत पर लगी सब्जी इत्यादि सूख गई और हमारा नुकसान हो गया। प्रार्थी ने लाइनमैन से लेकर एक्सचियन तक अपनी आपबीती सुनाई समस्त अधिकारियों ने समस्या सुनने के पश्चात कोरा आश्वासन दिया परंतु लाइन को अभी तक नहीं जोड़ा गया।