प्रदेश में मानसून का आगमन १५ जून से माना जाता है लेकिन बारां जिले में मानसून पूर्व की छुटपुट बरसात कई बार हो चुकी है साथ ही अच्छी बारिश की कामना को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों में इंद्रदेव को मनाने के लिए पूजन और टोटके भी होने लगे हैं। जिले के केलवाड़ा क्षेत्र में ग्रामीण बालिकाओं ने गोबर की मेंडकी बनाकर सिर पर रखकर घर घर जाकर गीत गाते हुए पानी पिलाने की प्रार्थना की। मान्यता है कि इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में टोटके किए जाते हैं। जिससे बरसात शीघ्र और अच्छी होती है।