भरथना विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत असफपुर के विकास कार्यो में घपला घोटाला के आरोप की जिला विकास अधिकारी दीनदयाल के नेतत्व बाली टीम ने ग्राम पंचायत के मजरा नगला महिपत से सुरु की जांच विकास कार्यों की जांच होने की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। ग्राम पंचायत असफपुर के एक ग्रामीण किशोर यादव ने मुख्य विकास अधिकारी से दर्ज कराई थी, शिकायत स्थलीय जांच करने की गई थी मांग।