शाहजहाँपुर बण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपट्टी निवासी रामवीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेरी सौतेली मां रूपा देवी अपने मायके रामदेवरी थाना बंडा में गई थी। आज उन्होंने मेरे पिता बालिस्टर को दिनांक 12.06 2020 समय शाम करीब 7:00 बजे अपने मायके रामदेवरी बुलाया पिता बालिस्टर वहां गए तभी सौतेली मां रूपा देवी व उनके भाई सालिकराम, रूपा देवी के पिता सीधेलाल व एक अन्य नाम अज्ञात निवासी ग्राम रामदेवरी थाना बंडा ने गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के पिता बालिस्टर की गर्दन कट गई। उक्त लोगों ने कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। पिता ने बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुझे सारी घटना बताई। पिता गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल बंडा में हैं। डॉक्टर ने बताया कि? युवक की हालत गंभीर होने के चलते युवक को रेफर किया जा रहा है। इस संबंध में कार्यवाहक थाना इंचार्ज संतोष सिंह ने बताया कि मामले के सम्बंध में तहरीर आई है। युवक का मेडिकल कराया जा रहा है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।