सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर जन्मदिन मनवाने वाले पूर्व विधायक फंसे, थाने में मामला दर्ज

2020-06-13 108

इंदौर में कर्फ्यू के बावजूद केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन मनाने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ 188 के तहद मामला दर्ज हो गया है। पूर्व विधायक द्वारा तोमर के जन्मदिन के मौके पर लतुर बाग में शुक्रवार को बड़ी संख्या में राशन बाटने के दौरान भीड़ उमड़ी थी, जिसमें सोसल डिस्टेंस की जमकर धज्जिया उड़ाई गई थी। हालांकि पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने इसके लिए माफी भी मांगी थी लेकिन कांग्रेस ने इस पर आपत्ति लेते हुए कार्रवाई नहीं होने पर धरना देने की बात कही थी। अब पुलिस ने पूर्व विधायक की नाम जद रिपोर्ट के अलावा अन्य कार्यकर्ताओ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। मल्हारगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Videos similaires