इंदौर में कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट घोषित हो जाने के बाद भी सियासी खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां शुक्रवार को भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने राशन बांटने के नाम पर भीड़ जुटा ली थी, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम कुछ देर में ही धक्का-मुक्की में बदल गया था और राशन के लिए लूट मच गई थी। मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ धारा 188 के उल्लंघन के तहत केस दर्ज कर लिया है।लेकिन कांग्रेस इससे सन्तुष्ट नहीं है।कांग्रेसी नेता धाराएं बढ़ाने की बात तो कह ही रहे है साथ ही कांग्रेस भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि के लिए अब धरने पर बैठ गई है।देवी अहिल्या प्रतिमा के समक्ष प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी,विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने धरना शुरू किया है।जहां इन्हें उठाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोशिशें भी शुरू हो चुकी है।