झांसी के पार्क में अपने आप चल पड़े झूले? वायरल वीडियो की जांच के लिए दौड़ा प्रशासन

2020-06-12 3

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के कांशीराम पार्क का है एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था की पार्क में लगे जिम झूले अपने आप चल रहे हैं। लोगों में वायरल वीडियो के बाद दहशत का माहौल बन गया। जब यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचा तो गुरुवार की शाम सीओ सिटी संग्राम सिंह अपने दल बल के साथ पार्क पर निरीक्षण के लिए पहुंच गए। वहां के गार्ड ने बताया कि मैं 8 साल से क्या नौकरी कर रहा हूं ऐसा कुछ नहीं है बस यहां पर लगे जिम झूले नए हैं और इनकी ग्रेसिंग भी पूरी है। किसी शरारती तत्व ने झूलों को चलाकर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो शरारती तत्व ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Videos similaires