ट्रक और ट्रेक्टर की भिड़ंत में तीन की मौत, चार घायल

2020-06-12 33

बिलग्राम हरदोई-  कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसोला में बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर ट्रक और ट्रेक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार की मां और दो बेटियों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ये दर्दनाक हादसा शुक्रवार दोपहर के बाद हुआ। बताया गया है कि कन्नौज क्षेत्र के मनोरथपुर गांव से बीरसिंह शुक्रवार सुबह सुरसा थाना क्षेत्र के मुरेले गांव अपने भांजे की शादी में अपने ही ट्रेक्टर पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आ रहे थे। कन्नौज पहुंचने पर उसी ट्रेक्टर पर रूदामऊ माधौगंज के अभिषेक और प्रदीप भी सवार हो गये। जब ये ट्रेक्टर बिलग्राम क्षेत्र के परसोला गांव में पहुंचा तो उस समय कन्नौज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रेक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उस पर सवार बीर सिंह की पत्नी रूबी उम्र 35 वर्ष, गोमती पुत्री बीरसिंह उम्र 13 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी पाते ही आनन फानन में मौके पर पहुंचे एसएसआई दीपक कुमार और इस्तियाक ने दौड़ा कर ट्रक को अपने कब्जे लिया और घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया जहां पर सभी की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हरदोई रेफर कर दिया गया। कुछ देर के बाद घरवालों से खबर प्राप्त हुई की बीर सिंह की दूसरी बेटी अंजली उम्र 3 वर्ष की भी हरदोई ले जाते समय मौत हो गयी।

Videos similaires