Entertainmet Ka Baap FB Talk : अब संघर्ष से सफलता की कहानियां सुनने की बारी

2020-06-12 68

कोरोना काल में बीच लॉकडाउन धीरे—धीरे अनलॉक हो रहा है, लेकिन अभी भी लोग अतिआवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकल रहे है। इनमें युवाओं की संख्या अधिक है। ऐसे ही युवाओं को संघर्ष से सफलता की कहानी सुनाने और व्यक्त्तिव से रूबरू कराने के लिए राजस्थान एंकर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट मन ने पहल शुरू की है। यह पहल है एंटरटेनमेंट का बाप। इसमें मन अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर रैगुलर बॉलीवुड के ऐसे चेहरों से बातचीत कर रहे है, जिन्होंने सिनेमा में जगह बनाने के लिए कडा संघर्ष किया हो और कर रहे हो।